त्योहारों में ना हो भेदभाव की राजनीति/मिलजुलकर मनाएं त्योहार/बधाई फ्लेक्स से भाजपा पार्षदों को आउट करने से नगर की राजनीति हुई गर्म
*बधाई फ्लैक्स को लेकर नगर की राजनीति गर्म/सत्ता और विपक्ष आमने सामने*
*नगर पंचायत के बधाई फ्लेक्स से भाजपाई पार्षदों को किया आउट ,कांग्रेस और निर्दलियों ने जगह बनाई*
दुर्ग *( न्यूज इंडिया नेटवर्क छत्तीसगढ़ /सतीश पारख)* नगर पंचायत उतई भाजपा और कांग्रेस की राजनीति को लेकर सदैव ही सुर्खियो में रहा है ।वैसे ग्राम पंचायत कार्यकाल से ही विकास के मामले में सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता का परिचय दिया है जिसके कारण ही निर्वाचित विधायक सांसद चाहे वो किसी भी दल का रहा हो सभी ने सम्मिलित होकर उनका सम्मान किया है ।किंतु विगत कुछ वर्षों से नगर की राजनीतिक फिजा को मानो ग्रहण सा लग गया है जो अलग अलग दलों के राजनीतिक प्रतिद्वंदी अपने मन में विरोध की गठान बांधकर एक दूसरे को नीचा दिखाने में किसी तरह की कोई कसर बाकी नहीं रख रहे।जिसका जीता जागता ताजा उदाहरण देखने को मिला है नवरात्रि दशहरा दिवाली की बधाई को लेकर नगर पंचायत उतई द्वारा लगवाए गए फ्लेक्स जो नगर में चर्चा का विषय ही नही बने है बल्कि नगर की त्योहारी राजनीति मे गर्माहट पैदा हो गई है ।कारण है लगाए गए बधाई फ्लेक्सों में लगाई गई फोटो जिसमे नगर की कांग्रेस सरकार के पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षदों ने अपनी जगह बना ली है किंतु फ्लेक्स से भाजपा के निर्वाचित पार्षदों को आउट कर दिया गया है । इसको लेकर अलग अलग मानसिकता के अलग अलग लोगों की अलग अलग राय है।जहां एक और कांग्रेसी इसे सही ठहरा रहे है तो भाजपाई इसे भेदभाव की राजनीति और निर्वाचित पार्षदों का अपमान बता रहे है ।
वही आमजन का कहना है की चुनाव होने के बाद निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को एकजुटता का परिचय देते हुवे नगर का विकास और एक दूसरे के सम्मान के साथ साथ सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान करना चाहिए।एक दूसरे को छोटा दिखाने की इस गंदी परंपरा को आगे बढ़ाकर निर्वाचित प्रतिनिधि ही नही अपितु मतदाताओं का भी अपमान है जो नही किया जाना चाहिए।
अनेक बुद्धिजीवियों ने इस सोच और कार्य को ओछी मानसिकता करार दिया है।अनेकों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से नगर प्रशासन इस ओर ध्यान आकृष्ट कर इस फ्लैक्स को तत्काल निकाल कर सभी पार्षदों वाला नया फ्लैक्स लगाए जाने की मांग की है ताकि नगर का वातावरण हमेशा की तरह भाईचारे की तरह बना रहे और सब मिल जुलकर त्योहार मनाए।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं