Home
/
राज्य
/
Kanpur तहसील सड़क का चक्का जाम ! तहसील क्षेत्र हुआ जाम - तहसील पर दिव्यांगों ने लगाये गंभीर आरोप-NIN
Kanpur तहसील सड़क का चक्का जाम ! तहसील क्षेत्र हुआ जाम - तहसील पर दिव्यांगों ने लगाये गंभीर आरोप-NIN
Kanpur तहसील सड़क का चक्का जाम ! तहसील क्षेत्र हुआ जाम - तहसील पर दिव्यांगों ने लगाये गंभीर आरोप-NIN
Reviewed by News India Network
on
बुधवार, जनवरी 24, 2024
Rating: 5
Comments System
blogger/disqus/facebook
- Next उत्तर प्रदेश में गड़तंत्र दिवस समारोह पर क्या रहा माहौल !कैसे बना दिन खास जाने .... 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर जी ने अपने कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में सहकर्मियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के संग आज सुबह झंडा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी।कानपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित 75 वे गणतंत्र दिवस में झंडा रोहण के बाद सविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। साथ ही कलेक्ट्रेट में अच्छे काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी आगंतुकों से पिछले गडतंत्र दिवस से आज के गडतंत्र दिवस के बीच किये हुए अपने सभी कार्यों का अवलोकन करने और अगले गडतंत्र दिवस तक छोटे छोटे लक्ष्य बना कर नए कार्यों को कार्यान्वित करने का निर्देश भी दिया । उन्होंने खास तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर और अपने आस पास की जगहों को साफ सुथरा रखने पर भी जोर दिया । स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद दिलाते हुए उन्होंने बताया कि कानपुर हमेशा से ही स्वन्त्रता संग्राम के लिए विशेष रूप से जाना जाता है । उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया । बाइट - विशाख जी अय्यर (जिलाधिकारी कानपुर नगर) second :- 75वें गड़तंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उ प्र औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ध्वजारोहण किया ।अपर पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में मंत्री जी ने अपराध नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही के लिए अनेकों पुलिस अधिकारियों को पुलिस बैच लगा कर सम्मानित किया । मंत्री जी ने परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन आनंद लिया । इस अवसर पर मंत्री जी ने मुख्यमंत्री योगी जी और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की प्रगति पथ पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन से विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है । सुरक्षा तकनीकी में भारत विश्व मे चौथे स्थान पर आ गया है हमे हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है । परेड सलामी के बाद अश्वरोही दल ने रोमांचक करतबों का आयोजन करके सभी की तालिया बटोरी ।बाइट - नंद गोपाल नंदी (औद्योगिक मंत्री उ प्)
- Previous Lucknow : स्मारक सुरक्षा एवं अनुरक्षणसमिति का धरना बेबस हुए हालात | सरकार सुनने को तैयार नही ! 👉👉👉👉
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं