Breaking News

छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्यवाही जारी,अधिकारियों और व्यवसायियों के घरों से चार करोड़ रुपए नगदी, आभूषण, सोना सहित करोड़ों के लेने देन के कागजात बरामद # छत्तीसगढ़

*छत्तीसगढ़ में ईडी की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, आईएएस और व्यवसायियों के घर से 4 करोड़ नगदी, बेहिसाब आभूषण और सोना सहित दस्तावेज बरामद*
 

रायपुर *(न्यूज इंडिया नेटवर्क छत्तीसगढ़ /सतीश पारख)* मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पड़ी रेड की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। मंगलवार की सुबह तड़के ईडी की रेड प्रदेश के कई जगहों पर पड़ी। इस कार्रवाई में ईडी ने कुछ आईएएस अफसरों और व्यवसायियों के घर से करीब चार करोड़ रुपये नकदी, बेहिसाब आभूषण और सोना बरामद किया है और कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के घर से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। हालांकि ईडी द्वारा यह नहीं बताया गया है कि ये सब सामान कहां से बरामद किया गया है।

*इन अधिकारियों के यहाँ पड़ा छापा*

ईडी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा और दुर्ग जिलों में 3 आईएएस अधिकारियों, एक वरिष्ठ राज्य सेवा नौकरशाह, एक पूर्व कांग्रेस विधायक और उनके व्यापारी दामाद व और कई अन्य व्यापारियों के कम से कम 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू और उनके पति राज्य खनन विभाग के निदेशक जेपी मौर्य के अलावा एक अन्य आईएएस अधिकारी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ समीर विश्नोई के ठिकानों पर भी रेड पड़ी। इसके साथ और वरिष्ठ अधिकारीयों के यहां भी ईडी ने छापेमारी की है।

कोई टिप्पणी नहीं