*दस अक्टूबर को दुर्ग में किसानों की प्रदेश स्तरीय महा पंचायत*
*10 अक्टूबर को दुर्ग में किसानों की प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत*
*केंद्र और राज्य सरकारों की कृषि नीतियों की समीक्षा के अलावा अधूरे चुनावी वायदों पर होगी चर्चा*
*केंद्र की फसल बीमा, किसान सम्मान निधि और राज्य के न्याय योजना आदि पर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे*
*भीड़ इकट्टा करने के बजाय गुणवत्ता और मुद्दों पर फोकस किया जायेगा*
दुर्ग *( न्यूज इंडिया नेटवर्क/सतीश पारख)* छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की कार्यकारिणी की बैठक ग्राम नगपुरा में सम्पन्न हुआ जिसमें संगठन द्वारा 10 अक्टूबर को दुर्ग में आयोजित प्रदेश स्तरीय "किसान महापंचायत" की तैयारियों पर चर्चा की गई, बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान महापंचायत में भीड़ जुटाने के बजाय गुणवत्ता और चर्चा किये जाने वाले मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा, बैठक में किसान महापंचायत में चर्चा करने के लिये एजेंडा भी निर्धारित किया गया,
बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार किसान महापंचायत में केंद्र और राज्य सरकारों की कृषि नीतियों के अलावा प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, कृषि उपजों का मूल्य निर्धारण, किसान आयोग, बाजार की मंहगाई का असर कम करने के लिये नया इंडेक्स बनाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, किसान पेंशन योजना आदि की समीक्षा की जायेगी, इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भाजपा और राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा किये गये वायदों पर भी चर्चा होगी, किसान महापंचायत में अगले एक साल के लिए संघर्ष करने की रणनीति भी निर्धारित की जायेगी,
किसान महापंचायत में प्रदेश से छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के 500 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है, प्रदेश में सक्रिय अन्य किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है,
संगठन के नगपुरा बैठक में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, उत्तम चंद्राकर, बद्रीप्रसाद पारकर, परमानंद यादव, बंशीलाल देवांगन, बाबूलाल साहू, कल्याण सिंह ठाकुर, मेघराज मढ़रिया, संतु पटेल, दीपक यादव, राजेंद्र साहू, पंचराम साहू, महेंद्र देशमुख, मनोज चंद्राकर, केशव देशमुख, छगन यादव, लोकनाथ साहू, नकुल वर्मा, नेतराम देशमुख, प्रेमसुख देशमुख, मिथलेश देशमुख, दुकालू साहू, लुकेश देशमुख विनोद देशमुख, लोचन सिंहा आदि शामिल हुए ।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं