भारत सरकार के स्टील अथारिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड अधीनस्थ छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में आए दिन लोहा तांबा चोरी की शिकायतें/मिलीभगत कर अंजाम दिए जाने की आशंका # छत्तीसगढ़
*छत्तीसगढ़ में बीएसपी के जोरातराई गेट से रात्रि में चोरी का लोहा तांबा ले जाते पार्षदों ने वाहन पकड़ी/मिलीभगत की आशंका*
*कार्यवाही हेतु उतई पुलिस को सौंपा*
भिलाई *( न्यूज इंडिया नेटवर्क/सतीश पारख)* दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली निगम अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर जाने का रास्ता ग्राम जोरातराई गेट से बीएसपी से खुलेआम लोहा एवं तांबा चोरी की शिकायत लोगों द्वारा मिल रहीं थी जिसकी लिखित सुचना उतई थाना, एएसपी को भी दिए जाने की जानकारी मिल रही है, परन्तु उसके बाद भी कोई कार्यवाही न कर सिर्फ खाना पूर्ति किए जाने की बात सामने आ रही है ।ढीली कार्यवाही और चोरियों को अनदेखी के बीच आज फिर *भाजपा जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ चंद्रिका यादव के नेतृत्व में जोरातराई पार्षद हरीश नायक , डुंडेरा पार्षद विक्की चंद्राकर छाया पार्षद दुर्गेश साहू* एवं गांव के जागरूक युवा साथियों ने मिल कर रंगे हाथ बोलेरो पिक अप में बीएसपी से चोरी कर लाया जा रहा समान लोहा ,तांबा, पीतल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा और इसकी सुचना उतई पोलिस को दी गई।जिस पर एक घंटे विलंब से पोलिस के पहुंचने पर और कोई जिम्मेदार पुलिस अधिकारी न होने के कारण लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। जिसमें उतई थाना प्रभार संभाल रहे ओगरे के आश्वासन से की जोरातराई क्षेत्र में चोरी, गांजा तस्करी एवं जुए के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी के बाद चोरी के लोहा तांबा गाड़ी के साथ पकड़ा गया अजय ठाकुर जो की स्वयं ही गाड़ी चला रहा था और गाड़ी जिसमें चोरी का माल था उसे उतई पुलिस के हाथो सौंप दिया गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की जोरातराई प्लांट गेट से आए दिन लोहा तांबा चोरी की शिकायतें मिलती है जबकि प्लांट प्रवेश के दरवाजे पर सीआईएसएफ के जवान भी ड्यूटी करते हैं ऐसी स्थिति में खुलेआम आए दिन रात चोरी होना मिलीभगत कर प्लांट के स्क्रैप की चोरी की ओर इशारा करता है इन चोरी के मामलों में ढीली कार्यवाही अथवा एक दो छोटे छोटे मामलों में कार्यवाही होना औपचारिक कार्यवाही की ओर इशारा करता है ऐसा प्रतीत होता है मानो बीएसपी प्रबंधन व अधिकारियों सभी की मिलीभगत से सारे काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा हो??
आज पकड़ी गई वाहन सीजी 07 सीएफ 7097 में लोड चोरी का लोहा तांबा मय वाहन चालक जो पकड़ा गया है उसे आगे की कार्यवाही हेतु पुलिस को सौंप दिया गया है । आगे की कार्यवाही पुलिस प्रशासन को तय करना है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं